धनबाद में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 12 किलो गांजा बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत गोमो स्टेशन पर अप पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Purushottam Express) से गुरुवार को आरपीएफ की टीम ने आरक्षित बोगी से 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया।

टीम ने सहायक अवर निरीक्षक प्रभात सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की। ट्रेन में शौचालय के पास लावारिस अवस्था में पड़े एक बैग को आरपीएफ ने बरामद किया।

पुलिस ने गांजा बरामद किया है

जांच की गई तो बैग के भीतर प्लास्टिक में लिपटे चार बंडल में 12 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। गांजा की कीमत लगभग एक लाख 23 हजार रुपये आंकी गई है। जब्त गांजा रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि, तस्कर भाग निकले।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को लगातार तीसरे दिन अप पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से पुलिस ने गांजा बरामद किया है।

Share This Article