झारखंड

रांची के 270 दुकानदारों ने नगर निगम में जमा किए दस्तावेज

ऐसे में इन्हें चिन्हित कर इनका आवंटन रद्द किया जायेगा

रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करने की प्रकिया शुरू कर दी है, जिनके परिवार में एक से अधिक सदस्यों को सब्जी बाजार में दुकान आवंटित हुआ है। ऐसे में इन्हें चिन्हित कर इनका आवंटन रद्द किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार नगर निगम ने इसके लिए दुकानदारों से राशन कार्ड मांगे हैं। निगम ने दुकानदारों को आधार कार्ड और फोटो भी जमा करने को कहा है।

दुकानदारों के बीच खलबली मच गई है

बताया जाता है कि दस्तावेज जमा करने का शुक्रवार को आखिरी दिन था। जानकारी के अनुसार 455 में से सिर्फ 270 दुकानदारों ने निगम में दस्तावेज जमा किया है। निगम तय समय में दस्तावेज जमा नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेगा।

उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित वेजिटेबल मार्केट में 455 दुकानों का आवंटन तीन चरणों में लॉटरी के माध्यम से किया गया है।

पहले चरण में 144 दुकानदारों को चबूतरे का आवंटन किया गया। दूसरे चरण में 221 और तीसरे चरण में 90 दुकान आवंटित किए गए। निगम के इस फैसले के बाद दुकानदारों के बीच खलबली मच गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker