गिरिडीह में 30 अवैध क्रशर मिल ध्वस्त, पांच गिरफ्तार

News Aroma Media
0 Min Read

गिरिडीह: डीएमओ सतीश नायक के नेतृत्व में मंगलवार की रात एएसपी हारिश-बिन-जमां, धनवार एसडीपीओ मुकेश महतो और सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने एक साथ 30 से अधिक अवैध क्रशर मिलों (Illegal Crassure Mills) को ध्वस्त किया।

साथ ही बालू लोडेड 10 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

Share This Article