रांची: राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में रविवार को पांच दिन के नवजात बच्चे (Newborn Baby) की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।
बच्चे का इलाज कर रहे डॉ अभिषेक रंजन (Dr. Abhishek Ranjan) ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
जानकारी के अनुसार पांच दिन का नवजात रिम्स अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग स्थित चौथे तल्ले के पीडियाट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट (Pediatric surgery department) में भर्ती था।
बच्चे को बार-बार मिर्गी के झटके भी आ रहे थे
उसके आंत में जन्म से ही समस्या थी। नवजात के परिजन रांची के धुर्वा सेक्टर-एक के रहने वाले हैं। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया।
नवजात का इलाज कर रहे पीडियाट्रिक सर्जरी के डॉ अभिषेक रंजन ने बताया कि बच्चे के आंत में समस्या थी। उसका ऑपरेशन किया गया था।
उसे चिकित्सकों की गहन निगरानी में आईसीयू में रखा गया था। बच्चे को बार-बार मिर्गी के झटके भी आ रहे थे।
उसे हाइपोग्लाइसीमिया (Hypoglycemia) की समस्या भी थी। उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।