धनबाद: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित नन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने सात मई को धनबाद से तीन और गोमो होकर एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
नौ और 10 मई को एक साथ देश के अलग-अलग सेंटरों पर NTPC की परीक्षा आहूत है।
ट्रेनों में 12-12 स्लीपर बोगियां होंगी
धनबाद से विजयवाड़ा, नागपुर और ओडिशा के ब्रह्मपुर के लिए ट्रेनें चलेंगी जबकि गया से भुनवेश्वर के बीच चलने वाली परीक्षा स्पेशल ट्रेन को गोमो होकर चलाया जा रहा है।
धनबाद से चलनेवाली तीनों स्पेशल ट्रेनों में 12-12 स्लीपर बोगियां होंगी जबकि गोमो होकर भुवनेश्वर के लिए चलने वाली ट्रेन में 12 स्लीपर के अलावा एक-एक थ्री एसी और टू एसी की भी बोगियां जोड़ी जाएंगी।
शुक्रवार की सुबह आठ बजे से सभी ट्रेनों की बुकिंग लाइन खोली जाएगी।