हजारीबाग में चुनाव प्रचार में निकले मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों पर हमला, कई घायल

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपीटो पंचायत स्थित मायापुर में शनिवार शाम चुनाव प्रचार (Election Campaign) के तहत मुखिया प्रत्याशी सुमिता देवी के पक्ष में समर्थकों ने रैली निकाली ।

रैली मायापुर स्थित पुलिया से गुजर रही थी। इसी बीच प्रतिद्वंदी पक्ष के समर्थकों ने प्रचार में निकले मुखिया प्रत्याशी सुमिता देवी के समर्थकों पर अचानक हमला कर दिया।

हमलावर लाठी डंडे से वार करने लगे। बचाव करने समाने आए बालेश्वर यादव के माथे में डंडे के वार कर दिया गया। इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

इसके अलावा मारपीट में मुखिया प्रत्याशी सुमिता देवी, उनके पति धनेश्वर यादव, समर्थक भीखन रविदास, सूरज रविदास, महेश रविदास, बालेश्वर रजक, सुखदेव यादव, पवन यादव, पिंटू सिंह, छोटी यादव, लोको यादव घायल हो गए।

मुखिया प्रत्याशी की भाभी लीलो देवी गले में पहने सोने के चेन भी छिनने को आरोप हमलावरों पर लगाया गया है। चार वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुखिया प्रत्याशी सुमिता देवी ने इसके पीछे प्रतिद्वंदी मुखिया प्रत्याशी बेबी देवी एवं उसके पति नारायण यादव की साजिश बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article