देवघर: साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है।
साइबर अपराधियों ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के नाम पर फर्जी जीमेल अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया गया है।
डीसी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सभी लोगों को सावधान किया है। साथ ही अपील की है कि लोग ऐसे फर्जी संदेश, प्रलोभन व धोखाधड़ी से बचें।
किसी भी परिस्थिति में फर्जी व्यक्ति के झांसे में नहीं आये। इस जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले फर्जी व्यक्ति पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
डीसी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि उपायुक्त देवघर, उपायुक्त कार्यालय, मंजूनाथ भजंत्री, आई.ए.एस मंजूनाथ भजंत्री जैसे अन्य नाम से किसी भी तरह का कोई मैसेज, ईमेल, फ्रेंड रिक्वेस्ट आदि आने पर सावधान रहें और तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना या निकटतम थाने को दें।