गुमला: चैनपुर के बीपीओ (प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी) पर युवती ने घर में घुस कर छेड़खानी व जान से मारने की धमकी (Threat) देने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना में दिए आवेदन में युवती ने कहा कि वह पलामू जिला की रहने वाली है। वर्तमान में वह चैनपुर में रहती है। 15 मई को वह अपने पूरे परिवार के साथ कार से गढ़वा से चैनपुर लौट रही थी।
तभी कुरुम घाट के पास बीपीओ संदीप उरांव ने अपनी कार से मेरे पूरे परिवार को उड़ाने की कोशिश की। मगर ड्राइवर की सूझबूझ से गाड़ी पलटने से बच गई। इसके बाद जब वे लोग नीचे उतरी तो देखा कि संदीप के कार का शीशा फूटा हुआ था।
17 मई को वह पुनः धमकी देकर चला गया
जब करीब जाकर देखा तो उस कार में संदीप सवार थे और वे नशा में धुत थे। इस दौरान संदीप व उनके बीच कुछ बकझक भी हुई। इसके बाद वह पूरे परिवार के साथ चैनपुर आ गई।
कुछ देर बाद संदीप 3 गुंडों के साथ उसके घर में आ धमका।इसके बाद उसके किराए के मकान में घुसकर छेड़खानी करते हुए हाथ पकड़कर धक्का मुक्की करने लगा।
पद और पॉवर का धौस देते हुए बर्बाद करने की धमकी दिया। मगर 17 मई को वह पुनः धमकी देकर चला गया।