धनबाद में चलती ट्रेन में महिला से छीनी चेन, पकड़ा गया बंगाल का अपराधी

0
24
Handcuffed
Person in handcuffs
Advertisement

धनबाद: धनबाद स्टेशन के प्लेटफाॅर्म (Platform) नंबर तीन पर धैया की रहने वाली अशा देवी नामक महिला के गले से साेने की चेन छिनतई हाे गई।

हालांकि ट्रेन में दूसरी महिला से चेन छिनतई के प्रयास में बंगाल दक्षिण परगना का रहने वाला शफीकुल सरदार नामक अपराधी पकड़ा गया।

घटना की शिकायत रेल थाने में की गई है। धैया के रहने वाले सच्चितानंद साेनी ने बताया कि वह पत्नी के साथ काेडरमा जाने के लिए अासनसाेल-वाराणसी ट्रेन में चढ़ने के दाैरान अज्ञात अपराधी गले से साेने की चेन छीन ली। तभी ट्रेन खुल गई।

चेन छिनतई करते एक अपराधी पकड़ा गया

वे गाेमाे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए। वहीं से दूसरी ट्रेन पकड़े कर वापस धनबाद स्टेशन पहुंचे।

रेल थाने में शिकायत करने पहुंचे ताे पता चला कि गया-आसनसाेल ट्रेन में एक महिला से चेन छिनतई करते एक अपराधी पकड़ा गया।