खूंटी: जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता, संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि शनिवार को समर्पण दिवस के रूप में सादगी पूर्वक मनायी गयी| स्व गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेसियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राम कृष्णा चौधरी ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने अपने अल्प कार्यकाल में अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त कर भारत को विश्व पटल पर स्थापित किया। हमें उनके द्वारा किये गये अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए समर्पित भाव से काम करना है।
वर्तमान परिपेक्ष्य में उनकी प्रासंगिकता विचारणीय है
पूर्व विधायक सह वरिष्ठ कांग्रेस नेता कालीचरण मुंडा ने स्व गांधी के साथ बिताये गये क्षणों का जिक्र करते हुए उनके सिद्धांतों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा ने राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संचार क्रांति के जनक, पंचायती राज और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने सहित उनके कार्यों की फेहरिस्त बहुत लंबी है और वर्तमान परिपेक्ष्य में उनकी प्रासंगिकता विचारणीय है।