रांची: रांची के पंडरा बाजार समिति प्रांगण में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मंगलवार सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना (Counting Of Votes) शुरू हो गई है।
पंडरा बाजार समिति प्रांगण में बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रथम चरण में चार प्रखंडों में हुए मतदान के लिए अलग-अलग काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं।
14 मई को हुए मतदान की मतगणना की जा रही है
उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने बताया कि मतगणना शुरू हो गई है।
प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद रुझान 11 बजे तक आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में बुंडू, सोनाहातू, राहे और तमाड़ में 14 मई को हुए मतदान की मतगणना की जा रही है।