खूंटी: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत खूंटी लैम्प्स में कृषि विभाग ने मंगलवार को किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर धान बीज उपलब्ध कराने के कार्य शुरू किया। इसकी शुरुआत उपायुक्त शशि रंजन(Deputy Commissioner Shashi Ranjan) ने की।
इस दौरान उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुदूरवर्ती गांवों में विशेष रूप से ध्यान देते हुए प्रचार प्रसार करें, ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति को चल रही सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
कार्यक्रम में विभिन्न लैम्प्स के अध्यक्ष और किसान उपस्थित थे
बीज वितरण में पारदर्शिता बरतने के अलावा उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सही कृषकों को बीज उपलब्ध कराएं और उन्हें आधुनिक और ऑर्गेनिक खेती से अवगत कराएं, ताकि नई-नई कृषि तकनीकों और उत्तम किस्म के बीजों का उपयोग कर किसान अपनी आय को दोगुना कर सकें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, विभिन्न लैम्प्स के अध्यक्ष और किसान उपस्थित थे।