दुमका: वाहन जांच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, गोपीकांदर से मारपीट करने के आरोपित चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के खरौनी निवासी रंजीत मिश्रा उर्फ मदन है।
बीते शनिवार को गोपीकांदर थाना के सामने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
तभी नशे की हालत में बोलेरो चालक डिम-डिपर लाइट मारते हुए तेज गति से निकल गया। बीडीओ ने बोलेरो का पीछा किया।
बीडीओ ने भी लकड़ी के टुकड़े से बोलेरो चालक के सिर पर दे मारा
बोलेरो चालक से गाड़ी न रोकने का कारण पूछा। बीडीओ एवं चालक में कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई।
मारपीट में चालक का सिर फट गया, तो बीडीओ के कान में गंभीर चोट आयी। दोनों का सीएचसी और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो को रोकने पर चालक ने आपा खो दिया और बीडीओ पर गाड़ी के चाभी के गुच्छे से वार कर दिया, जिससे बीडीओ के कान और सिर में गंभीर चोट आयी।
बीडीओ ने भी लकड़ी के टुकड़े से बोलेरो चालक के सिर पर दे मारा, जिससे उसका भी सिर फट गया।
बीडीओ अनन्त कुमार झा ने थाना में आवेदन दिया। थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।