धनबाद: धनबाद कोयलांचल में कोयला खनन और ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी डेको, एंटी देवप्रभा सहित अन्य आउट सोर्सिंग कंपनियों के कार्यालय, मालिक के आवास एवम उनसे जुड़े लोगों के यहां शुक्रवार सुबह से ही ईडी का रेड जारी है।
झारखंड की राजधानी रांची में खान सचिव आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ साथ देश के अलग अलग राज्यों में ईडी ने एकसाथ कार्रवाई शुरू किया है।
इसी क्रम में धनबाद में भी कोयला खनन और ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी आउट सोर्सिंग कंपनियों के संचालकों के कार्यालय और आवास पर ईडी कार्रवाई कर रही है।
ईडी की रेड के लिए सभी टीम के सदस्य बंगाल नंबर की गाड़ी से पहुंचे हैं। सुबह 11 बजे से ही कंपनियों के ऑफिस खंगाले जा रहे हैं।
नौ कंपनियों के कार्यालयों पर छापामारी जारी
किसी को अंदर आने या बाहर जाने की इजाजत नहीं। वहीं कंपनी मालिकों के घरों की तलाशी भी ली जा रही है। सभी कंपनियों के कार्यालय को सील कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार धनबाद के देव प्रभा, धनसार इंजीनियरिंग (डेको), हील टॉप हाइराइज , जीटीएस ट्रांसपोर्ट, संजय उद्योग, नवीन तुलस्यान समेत कुल नौ कंपनियों के कार्यालयों पर छापामारी जारी है।
इन ऑफिसों में सुबह से अफरा-तफरी मची है। हर ऑफिस में बंगाल नंगर की कम से कम तीन गाड़ियों में सवार हो कर टीम पहुंचे हैं।