हजारीबाग में जुमे की नमाज पढ़ने जा रहे बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत

0
21
accident
Advertisement

हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुंडीलबागी में शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई।

मृतक का पहचान नवादा कुंडीलबागी निवासी 62 वर्षीय साबिर मियां बताया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साबिर मियां साइकिल से ढेंगुरा जुमे की नमाज पढ़ने जा रहे थे। इसी दौरान वे दुर्घटना के शिकार हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया।

घटना की खबर पाकर कटकमदाग बीडीओ शालिनी खलखो, पेलावल इंस्पेक्टर, कटकमदाग पुलिस दल बल के साथ पहुंची।

पदाधिकारियों के नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। करीब ढाई-तीन घंटे तक सड़क जाम रहा।