रांची DC छवि रंजन के नाम बनाया फर्जी वाट्सएप अकाउंट, BDO-CO को भेजा मैसेज

0
16
Advertisement

रांची: साइबर अपराधी का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आम लोगों के साथ अब वह बड़े अधिकारियों को भी निशाना बनाने लगे हैं।

इसी क्रम में शनिवार को रांची के उपायुक्त छवि रंजन के नाम से (मोबाइल नंबर 9718026958 से) फर्जी वाट्सअप अकाउंट बनाया गया है।

इसमें डीसी का फोटो लगाकर प्रखंड और अंचल के अधिकारियों को मैसेज भेजा जा रहा है।

फर्जी वाट्सअप अकाउंट से अधिकारियों को मैसेज कर के उनका लोकेशन पूछा जा रहा है। उपायुक्त कार्यालय ने भी इसकी पुष्टि की है।

सूचना मिलते ही डीसी कार्यालय हरकत में आ गया

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब अरगोड़ा के अंचल अधिकारी अरविंद ओझा ने शक होने पर मामले की सूचना डीसी को दी।

सूचना मिलते ही डीसी कार्यालय हरकत में आ गया। इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। वहीं जिला,प्रखंड और अंचल अधिकारी भी चौकन्ने हो गये हैं। मामले को लेकर रांची पुलिस के साइबर सेल जांच कर रही है।