दुमका: वनरक्षी सनत मरांडी बांसपहाड़ी उप वन प्रक्षेत्र के लिखित आवेदन पर जिले के शिकारीपाड़ा थाने में आज अवैध कोयला (Illegal Coal) उत्खनन मामले में 18 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई।
थाना कांड संख्या 70 /22 में आईपीसी की धारा 379 , 413 , 414 तथा एमएमडीआर एक्ट 1957 यू/एस (5) झारखंड लघु खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में कलीम अंसारी खाडू कदमा, बाकीजोड़ ग्राम के विष्णु मंडल, मोहुलबना गांव के अख्तर आलम, बदरे आलम, सरसाजोल गांव के संजय मंडल, बबलू मंडल, किशोर मंडल, महामंडल, पटल मंडल, तपन मंडल, ग्राम जोगीखोप के रफीक मियां, इस्माइल मियां उर्फ मुसु मियां, सनाउल अंसारी, नौपहाड़ के हुसैन मियां तथा पिंटू मंडल पर्वतपुर और बांसवाड़ी ग्राम के मनोज पाल के नाम प्राथमिकी में दर्ज हैं।