बोकारो: जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह स्टेशन रोड में दो दुकानों में आग लग गई। घटना रविवार देर रात की है। अगलगी में एक दुकानदार झुलस गया।
उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग को काबू करने के लिए जेसीबी और दमकल की गाड़ियों की सहयोग ली गई। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले एक सुमित वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में लगी। इसके बाद आग ने पास के ही एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
कपड़ा दुकान के मालिक दिलीप कुमार महतो को देर रात आग लगने की जानकारी मिली। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दुकान का एक गेट खोल दिया ।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है
इस दौरान पूरी दुकान में गैस और धुआं भर गया था। आग की भयावह लपटें चारों तरफ फैल गई थी दुकानदार आग की चपेट में आकर झुलस गए।
आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। दुकान का दरवाजा खोलने के लिए जेसीबी को भी बुलाया।
फायर ब्रिगेड के दो वाहन मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।