जमशेदपुर: जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 स्थित टायर गोदाम में लगी भीषण आग पर पूरी तरह बुझ गई है।
रविवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश ने आग को पूरी तरह बुझा दिया है। अब गोदाम में पानी ही पानी है। गोदाम से धुआं भी नहीं उठ रहा है।
शनिवार रात से रविवार दिन भर प्रशासन आग बुझाने का प्रयास करता रहा लेकिन सफलता नहीं मिली। गंभीर हालात को देखते हुए आसपास के घरों को खाली करा दिया गया था।
उपायुक्त विजया जाधव खुद हालात पर नजर रख रही थीं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर गोदाम मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।
आग बुझाने में लगी दमकल की 45 गाड़ियां
उल्लेखनीय है कि टायर गोदाम में शनिवार देर रात आग लग गई थी। आग ने धीरे-धीरे प्रचंड रूप धारण कर लिया।
हालात यह हैं कि रविवार शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी।
लोग घर और दुकान खाली कर रहे थे। आग बुझाने में दमकल की कुल 45 गाड़ियों को लगाया गया था।
माना जा रहा है कि आग से जेके टायर कंपनी को लगभग 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। गोदाम में रखे सारे टायर पूरी तरह से जल कर रख हो गए हैं।