धनबाद में प्रिंस खान के पांच गुर्गे गिरफ्तार, हथियार बरामद

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: हाल के दिनों में मटकुरिया स्थित टायर दुकान में गोली चलाने, कपड़ा व्यवसायी मो. सलीम के घर बाहर गोली चलाने एवं पांडरपल्ला निवासी मो. डब्लू अंसारी के घर पर गोलियां चलाने जैसे मामलों का उद्भेदन धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में प्रिंस खान के पांच गुर्गो को गिरफ्तार भी किया है।

इन्हें पुलिस ने किया गिरफ्तार

पकड़े गए सभी आरोपितों को आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान SSP संजीव कुमार ने मीडिया के सामने पेश किया।

SSP संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में मो. अयान उर्फ नानू, मो. समीम रजा अंसारी उर्फ छोटू, राशिद जावेद उर्फ संजू, मो. अल्ताफ रजा और मो. साजिद अंसारी उर्फ बाबू शामिल हैं।

इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि ये सभी अपराधी वांटेड प्रिंस खान के कहने पर घटनाओं को अंजाम देते थे। इन तीनों घटनाओं को अंजाम देने के लिए इन्हें मात्र दो से पांच हजार रुपये तक ही दिए गए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस अभी भी वासेपुर के दो और अपराधियों की तलाश कर रही है, जो इन तीनों घटनाओं में शामिल थे।

Share This Article