गुमला में शमीम अंसारी हत्याकांड के चार आरोपियों को जेल

0
26
Advertisement

गुमला: भरनो के वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष शमीम अंसारी की हत्या के आरोप में एक महिला समेत चार आरोपितों ताजबुल्ला अंसारी, मुस्लिम अंसारी, सिद्दीकी अंसारी व नूरजहां बीबी को गिरफ्तार कर शनिवार शाम गुमला जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि बाकी आरोपित भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

शमीम की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकांश लोग घर छोड़ कर भाग गए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

लाठी-डंडे से पीट कर हत्या

घटना की सूचना पाकर एमआईएम के जिला अध्यक्ष मिन्हाज खान अपने समर्थकों के साथ शनिवार को रायकेरा बांध टोली गांव पहुंचे और मृतक शमीम के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

रायकेरा बांध टोली 250 आबादी वाला गांव के ग्रामीण की शुरू से ही शमीम से नहीं बनती थी।

ग्रामीणों की नजर में वह हमेशा खटकता रहता था। शुक्रवार को वनरक्षी नवल किशोर, शमीम और उसका पुत्र शुक्रवार को लकड़ी की अवैध की कटाई रोकने के लिए जब वहां पहुंचे तो उग्र ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीट कर शमीम अंसारी की हत्या कर दी थी।