रांची: रांची के मैक्लुस्कीगंज में 23 अप्रैल को खुदकुशी करने वाले अमेरिकी नागरिक मार्क्स लेदर डेल (70) का शव उनके दोस्त कैलाश प्रसाद यादव को मंगलवार को सौंप दिया गया। उनका अंतिम संस्कार उनके दोस्त ने किया।
थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया कि अमेरिकी नागरिक का शव आज उनके दोस्त कैलाश प्रसाद यादव को सौंप दिया गया।
उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कैलाश की ओर से हम लोगों को लिखित आवेदन दिया गया था।
मार्क्स पेशे से फोटोग्राफर थे
साथ ही जिला प्रशासन को भी आवेदन दिया गया था। विदेशी नागरिक के लोगों को कैलाश की ओर से मेल किया गया था।
वहां से भी एनओसी मिलने के बाद शव कैलाश को सौंप दिया गया। विदेशी नागरिक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का वजह हैंगिंग बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल को मैक्लुस्कीगंज में 70 वर्षीय अमेरिकी नागरिक मार्क्स लेदर डेल ने खुदकुशी कर ली थी।
मार्क्स पेशे से फोटोग्राफर थे। इसके बाद उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव रिम्स प्रबंधन ने शवगृह में रखवा दिया था।