रांची में टला गैंगवार, कुख्यात अपराधी संदीप थापा गिरफ्तार

0
49
Advertisement

रांची: रांची में गैंगवार (Gangwar) टल गया। कुख्यात अपराधी संदीप थापा और कुख्यात मटका संचालक आनंद वर्मा भिड़ गए। दोनों में ठन गई थी, एक दूसरे को निशाना बना रखा था।

ऐन वक्त पर पुलिस की सूचना मिल गई, इससे गैंगवार टल गया। सूचना मिलते ही सुखदेव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और कुख्यात अपराधी संदीप थापा को हथियार के साथ दबोच लिया।

फिलहाल पकड़े गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि इस मामले की पुलिस अधिकारी पुष्टि नहीं कर रही है।

आजसू नेता की हत्या के बाद चर्चित हुआ थापा

अपराधी संदीप थापा पर रंगदारी और हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय तक जेल में भी रह चुका है।

14 जून 2009 को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के टीवी टॉवर के पास आजसू नेता अजित यादव की संदीप थापा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।  इसके बाद वह चर्चा में आया था।

कई लोगों से रंगदारी की मांग करने लगा और डर से लोग रंगदारी देने लगे।