गढ़वा: जिले की मेराल पुलिस ने आशीष हत्याकांड का खुलासा चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में राज कुमार चंद्रवंशी ,मनदीप पासवान, अमित प्रजापति उर्फ लच्छु और दीपक कुमार उर्फ चुल्ली शामिल है।
सभी पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के काराकाट बंदुआ गांव के रहने वाले हैं। पुलिस इंस्पेक्टर केके साह ने शनिवार को मेराल थाना में बताया कि गत 17 अप्रैल को मेराल थाने के बंका पहाड़ से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान रंका थाने के सलेया गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश भुइंया का पुत्र आशीष कुमार (22वर्ष) के रूप में हुई थी।
मृतक की मां प्रभा कुंवर ने हत्या की एफआईआर दर्ज करायी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले कर खुलासा करने के लिए एसपी गढ़वा ने एक एसआईटी का गठन किया था।
एसआईटी ने एक सप्ताह के अंदर ही कांड का खुलासा करते हुए मामले में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना के पढुआ में शराब एवं मुर्गा का सेवन कराया
साथ ही कांड में प्रयुक्त मोबाइल, टेंपो, गमछा एवं पत्थर को भी जब्त किया गया है। पुलिस निरीक्षक ने बताया आशीष की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी।
आशीष की शादी जिस लड़की से तय हुई थी, उसका प्रेम प्रसंग पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के काराकाट बंदुआ के राज कुमार चंद्रवंशी से विगत तीन वर्ष पूर्व से चल रहा था।
18 अप्रैल को आशीष का तिलक चढ़ना था, जो प्रेमी को नागवार गुजर रहा था। उसने आशीष को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियों के साथ योजना बनायी।
आशीष कुमार को गत 15 अप्रैल को योजना के अनुसार बुलाया और अपने दोस्तों के साथ टेम्पो से रंका से मेराल थाना के पढुआ में शराब एवं मुर्गा का सेवन कराया।