दुमका में प्रेमिका ने किया शादी से इंकार तो प्रेमी ने की अश्लील वीडियो वायरल, मामला दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के एक युवक ने रिश्ते की वजह से शादी (wedding) से इंकार करने पर प्रेमिका का अश्लील वीडियो वायरल (Porn Video Viral) कर दिया।

वीडियो में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपित गांव से भाग गया है। बताया कि जाता है कि युवक और युवती रिश्ते में भाई बहन हैं। दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध भी चल रहा था।

आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया है

युवती ने जब प्रेमी पर शादी का दबाव डाला तो वह उसके स्वजन के पास शादी का प्रस्ताव लेकर गया। भाई बहन का रिश्ता होने की वजह से युवती के स्वजन ने शादी से साफ मना कर दिया।

इस पर युवक ने धमकी दी कि अगर शादी की अनुमति नहीं दी तो वह अपना और युवती का अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद भी स्वजन रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए तो युवक ने वीडियो वायरल कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वीडियाे देखने के बाद पीड़िता ने तालझारी थाना में मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि युवक के खिलाफ दुष्कर्म और आइटी एक्ट का मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया है।

Share This Article