रांची: राजधानी रांची में शनिवार को मल्टी स्पेशलिटी पारस एचईसी अस्पताल का उद्घाटन हुआ।
इस अवसर पर पारस हेल्थ केयर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ धरमिंदर नागर ने कहा कि झारखंड में पहली बार ऐसा होगा, जहां पर हेल्थ केयर शानदार बुनियादी ढांचे के साथ उपलब्ध होगा। निकट भविष्य में एक सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की भी बनाने की योजना है।
उन्होंने कहा कि इस ब्लॉक में व्यापक स्तर पर कैंसर रेडिएशन थेरेपी और मेडिकल कैंसर विज्ञान की सुविधा होगी। साथ ही सर्जिकल कैंसर विज्ञान, लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि पारस ग्रुप का देश के विभिन्न हिस्सों में अपने अस्पताल को स्थापित करने की योजना है।
विशेष रूप से उन क्षेत्रों में अस्पताल स्थापित करने की योजना है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है।
यह अस्पताल 10 एकड़ में है
एमडी ने कहा कि इस अस्पताल में न्यूरो सर्जन, जनरल सर्जरी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी और पीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी ऑर्थोपेडिक्स में चिकित्सकों की टीम सेवाएं देंगी।
इसके अलावा क्रिटिकल केयर, पल्मोलोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, ईनटी और ऑप्थल्मोलॉजी जैसी स्पेशलिटीज में कई अनुभवी डॉक्टरों की टीम इस अस्पताल में सेवाएं प्रदान करेंगे।
इसमें रेडियोलॉजी ,कैथ लैब, सीटी स्कैन, एंडोस्कोपी, इन-हाउस लैब, ब्लड बैंक और फिजियोथेरेपी शामिल है।
डॉ धर्मेंद्र नागर ने कहा कि इसका नाम पारस एचइसी अस्पताल रखा गया है। इस अस्पताल में सभी क्लीनिक स्पेशलिटी की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मौजूद हैं।
यह अस्पताल 10 एकड़ में है। इसे पारस हेल्थ केयर और हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन एचईसी के सरकारी प्राइवेट पार्टनरशिप में बनाया गया है।