रांची: बरियातू में सफाई कर्मी (sweeper) को थप्पड़ मारने के मामले में नामकुम के सीओ विनोद प्रजाति के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। मामला 14 मई का है।
जांच रिपोर्ट रांची के उपायुक्त रवि रंजन ने राजस्व विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इसमें उन्होंने सर्किल ऑफिसर के खिलाफ उचित कार्रवाई की भी अनुशंसा की है।
इसके बाद सीओ विनोद प्रजापति को दोषी पाया गया
बता दें कि CM हेमंत सोरेन की ओर से जांच के निर्देश देने के बाद अपर समाहर्ता को इसका जिम्मा सौंपा गया था।
इसके बाद अपर समाहर्ता ने अपने ऑफिस में सफाईकर्मी को बुलाकर पूरी मामले की जानकारी ली थी। इसके बाद CO विनोद प्रजापति को दोषी पाया गया।
सफाईकर्मियों ने जताया विरोध
सोमवार को शहर की एक सड़क पर ट्रैफिक जाम था। CO इसी सड़क से गुजर रहे थे। उनकी गाड़ी के आगे कचरा ढोनेवाली नगर निगम की गाड़ी थी।
सीओ की गाड़ी जाम में फंसी तो उन्होंने इस गाड़ी पर सवार सफाईकर्मी पिंटू कच्छप पर गुस्सा उतारा। उन्होंने उसकी पिटाई कर दी।
इस घटना के विरोध के नगर निगम के सफाईकर्मियों ने सोमवार को बरियातू थाना पहुंचकर विरोध जताया। उन्होंने सीओ के खिलाफ शिकायत की, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की।
Video हुआ था वायरल
इस बीच सफाईकर्मी की पिटाई का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई लोगों ने ट्वीट कर सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद मंगलवार शाम सीएम हेमंत सोरेन ने आरोपी अफसर के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।