रांची: रांची जिला प्रशासन ने दो नामकुम के पीडीएस डीलरों का लाइसेंस (License) रद्द कर दिया है।
दुकान खोलने और सरकारी आदेश का पालन नहीं करने को लेकर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। दोनों नामकुम प्रखंड के हैं।
बताया गया है कि जिन पीडीएस डीलरों (PDS Dealers) का लाइसेंस रद्द किया गया है उनमें गजेंद्र साहू और दिलीप कुमार साहू शामिल हैं।
लाइसेंस को निलंबित करते हुए शोकॉज किया था
केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव 14 अप्रैल को रांची जिला में जन वितरण प्रणाली दुकानों एवं धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण किया जाना था।
इसके लिए प्रखंड मुख्यालय के समीप पीडीएस डीलर गजेंद्र साहू और दिलीप कुमार घोष (सदाबहार चौक) की दुकान का चयन किया गया था लेकिन 11-12 अप्रैल को जब इनकी दुकान का सुबह और दोपहर में निरीक्षण किया गया तो वह बंद मिला था।
इसको लेकर डीएसओ अल्बर्ट बिलुंग (DSO Albert Billung) ने तत्काल प्रभाव से लाइसेंस को निलंबित करते हुए शोकॉज किया था।
डीलरों के स्पष्टीकरण को अस्वीकार करते हुए डीएसओ ने अब उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया है।