लोहरदगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लोहरदगा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।
इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा राजेंद्र बहादुर पाल, उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण व एसपी आर रामकुमार व अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
पीडीजे ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निष्पादन होने से न्यायालय की समय की बचत होती है।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन इस साल में चार बार होनी है। उपायुक्त ने कहा कि छोटे छोटे मामले में लोगों परेशान होना पड़ता है। यहां पर एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाता है।
आयोजन का लाभ लेने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए
कार्यक्रम और आंकड़ों की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम गोविंदा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए पांच बेंचों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि कुल 655 मामलों में 8744180 रुपये वसूले गए।
इसमें बैंक रिकवरी के 50 केसों में 1838007 रुपये, 155 क्रिमिनल वाद के निष्पादन में 2868008 रुपये, 27 बिजली विभाग वाद में 522875 रुपये, एमएसीटी के 4 मामले में 2200000 रुपये, 3 एनआई एक्ट मामले में 462000 रुपये व अन्य बीएसएनएल, एमवी एक्ट, कंज्यूमर फोरम, ट्रैफिक चालान के 411 मामले में 853290 रुपये की वसूली की गई। आयोजन का लाभ लेने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।