रांची: रातू थाना क्षेत्र के फुटकल टोली में एक नवविवाहिता काे उसके ससुराल वालों ने गला घोंटकर कर हत्या कर दी।
इसके बाद मृतका के ससुराल वालों ने मृतका के मायके वालों को खबर तक नहीं किया। अपनी बहन का खबर लेने भाई अचानक बहन की ससुराल पहुंचा तो देखा कि बहन को बेड पर ढंककर लिटा रखा है। यह देख भाई के होश उड़ गए। इसकी सूचना अपने घर व गांव वालों को दी।
रातू पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इस घटना को लेकर एकरामुल अंसारी ने अपने बहनोई जुबैर अंसारी, मृतका की जेठानी सलेहा खातुन, जेठ रियाजुल अंसारी पर मारपीट, गला दबा व जहर देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पति जुबैर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। जेठ और जेठानी फरार है।
भाभी के कहने पर करता था मारपीट
मृतका के भाई के अनुसार शगुफ्ता परवीन 20 वर्ष पिता स्व: हयात अंसारी की शादी फुटकलटोली रातू निवासी जुबैर अंसारी पिता इदरीश अंसारी के साथ 12 दिसंबर 2021 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी।
शादी में मायके वालो ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज भी दिया था। इसके बावजूद शादी के कुछ दिनों के बाद शगुफ्ता परवीन से पति जुबैर अंसारी अपने भाई रियाजुल अंसारी और भाभी सलेहा खातून के कहने पर मारपीट करता था।
पति अपनी पत्नी शगुफता प्रवीण को बाइक के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करता था, इसकी सूचना शगुफता प्रवीण ने अपने भाई को दी थी।
इधर बहन के साथ मारपीट से परेशान भाई एकरामुल अंसारी अपनी बहन को पिठोरिया थाना स्थित चंदवे अपने घर ले गया। कुछ दिन रखने के बाद भाई एकरामुल अंसारी ने बहन शगुफ्ता को 17 अप्रैल को फुटकलटोली स्थित ससुराल पहुंचाया था।