रामगढ़: नीति आयोग (NITI Aayog) हर महीने पूरे देश में डेल्टा रैंकिंग जारी करता है। इस रैंकिंग में अव्वल आने वाले जिले योजनाओं को समय पर पूरा करने पर ध्यान देते हैं। रामगढ़ जिले को भी उसी तरह काम करने की आवश्यकता है।
यह बात मंगलवार को रामगढ़ दौरे पर पहुंचे नीति आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए सेंट्रल प्रभारी सह रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव चंद्राकर भारती ने कही।
समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह सहित जिले के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रामगढ़ में हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
वहीं उन्होंने नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में सुधार हेतु अलग-अलग पैमानों पर किए जा रहे कार्यो एवं वर्तमान में रामगढ़ कि अन्य जिलों की तुलना में रैंकिंग में सुधार हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पीरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड विंध्यवासिनी राय के द्वारा चंद्राकर भारती को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अलग-अलग विभागों द्वारा रामगढ़ जिले के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्हें चल रही योजनाओं तथा पूर्ण हो चुकी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ससमय योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
रैंकिंग में सुधार हेतु चंद्राकर भारती ने अलग-अलग विभाग के पदाधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लक्ष्य निर्धारित करने एवं उन पर आगे बढ़ने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया
वहीं उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य योजनाओं तहत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
नीति आयोग द्वारा जारी किए जा रहे हैं रैंकिंग में सुधार हेतु चंद्राकर भारती ने जिला एवं प्रखंड स्तर पर बनाए गए एक्शन प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए।
चंद्राकर भारती को रामगढ़ जिले में चल रहे बैक टू स्कूल कैंपेन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित नियमित टीकाकरण, दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड, लघु सिचाई, पशु टीकाकरण, जल जीवन मिशन सहित अन्य विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई।
जिसके उपरांत उन्होंने कार्यों को और भी बेहतर तरीके से करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान चंद्राकर भारती ने जिला योजना पदाधिकारी एवं पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में सुधार हेतु नियमित रूप से राज्य स्तरीय वरीय पदाधिकारियों के साथ संपर्क करने को कहा।
बैठक के उपरांत चंद्राकर भारती ने छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल रामगढ़ में डायलिसिस सेंटर, निर्माणाधीन टाउन हॉल भवन एवं इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।