रांची: रांची के रातू थाना पुलिस ने मोबाइल और पैसे लूटने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अली खान उर्फ चरका बताया गया है।
इसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को बताया कि बीते 23 अप्रैल को अभिषेक कुमार ने रात उठाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि वह अपने योगदा सत्संग
कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान मूरचू गांव के समीप तीन अपराधियों ने धक्का मार कर अभिषेक कुमार के
बाइक को गिरा दिया और मारपीट करने लगे। इसी क्रम में अपराधियों ने अभिषेक का मोबाइल , 500 रुपया नगद और बाइक का चाबी लूट कर फरार हो गए।
जो अभी हजारीबाग जेल में बंद है
एसपी ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अभास कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा के सहयोग से मोबाइल का आईएमआई रन कराने पर मोबाइल का लोकेशन हजारीबाग बताया गया।
साथ ही मोबाइल में लगा सिम अहमद रजा के नाम पर बताया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि ये मोबाईल उनको उनके पत्नी के भाई साहेब खान ने दिया है।
जो अभी हजारीबाग जेल में बंद है। पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी पर मामले में शामिल अली खान को गिरफ्तार किया गया।