खूंटी: आसन्न त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के कार्याें के सफल निष्पादन को लेकर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 550 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लोयला इंटर काॅलेज व हाई स्कूल खूंटी में किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों के मूल कार्य, दायित्व, मतदान को सफलता के साथ संपन्न कराने में उनकी अहम भूमिका से अवगत कराया गया।
मतपेटिकाओं को सील करने की प्रक्रिया से अवगत
साथ ही मतदान के पूर्व और मतदान के पश्चात उनके कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
मतदान से पूर्व मतपेटिकाओं को खोलने और बंद करने की जानकारी दी गयी। उन्हें मतदान से पहले एवं मतदान के बाद मतपेटिकाओं को सील करने की प्रक्रिया से विस्तार से अवगत कराया गया। विभिन्न तरह के प्रपत्रों के संधारण करने की जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनर प्रदीप ओझा, विष्णुनंद तिवारी, अशोक नवीन, नीरज कुमार पाठक की देखरेख में देव बिहारी राय, श्रवण बारला, नरेश कुमार, संजय कुमार मिश्रा, पांडेय प्रधान, अरविंद सुमन, शुभ नारायण झा सहित अन्य मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया।