पंचायत चुनाव 2022 : रांची में पोलिंग पार्टियों को दिया गया मेडिकल किट

0
23
Advertisement

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण में रांची जिला के पांच प्रखंडों में मतदान के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियों को मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया।

19 मई को बेड़ो, ईटकी, नगड़ी, लापुंग और कांके में मतदान होना है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची के निर्देशानुसार पोलिंग पार्टियों को मेडिकल किट भी प्रदान किया गया है।

किट में ओआरएस और बैंडेज भी उपलब्ध कराया गया है

जिला पंचायती राज पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार चौबे ने बताया कि इस मेडिकल किट में प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाईयां उपलब्ध हैं।

बुखार, लूज मोशन, पेट दर्द, गैस, एलर्जी उल्टी आदि पर प्राथमिक उपचार के तौर पर इन दवाइयों का उपयोग किया जा सकता है।

किट में ओआरएस और बैंडेज भी उपलब्ध कराया गया है। चौबे ने बताया कि ये मेडिकल किट पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और जोनल ऑफिसर को भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि कलस्टर में भी मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी है।