पंचायत चुनाव : रामगढ़ के तीन प्रखंडों की मतगणना शुरू, पहले राउंड की प्रक्रिया पूरी

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण में रामगढ़ जिले में तीन प्रखंडों में चुनाव संपन्न हुआ था। मंगलवार को उन तीनों प्रखंडों की मतगणना शुरू हो गई है।

डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ कॉलेज परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र में चितरपुर, गोला और दुलमी के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।

समय पर मतगणना शुरु कर दिया गया था। गोला प्रखंड के लिए 17 टेबल, चितरपुर प्रखंड के लिए 13 टेबल और दुलमी प्रखंड के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं।

भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है

पहले राउंड की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। शुरुआती दौर में स्पीड थोड़ी धीमी है। लेकिन जैसे ही स्पीड बढ़ेगी प्रत्याशियों का रिजल्ट भी आना शुरू हो जाएगा।

उम्मीद है कि शाम तक प्रत्याशियों का रिजल्ट भी आ जाएगा। डीसी ने बताया कि मतगणना केंद्रों की सुरक्षा भी काफी सख्त रखी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

किसी भी तरीके से प्रत्याशियों के समर्थक कोई हो हंगामा ना करें इसके लिए उन्हें मतगणना केंद्र से बाहर ही रखा गया है। रामगढ़ कॉलेज के बाहर सड़क पर भी भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Share This Article