रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन और SSP सुरेन्द्र झा ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण के मतदान के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की।
दोनों अधिकारियों ने चुनाव आयोग के नियमानुसार निष्पक्ष और निर्भीक मतदान कराने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले के पांच प्रखंडों बेड़ो, नगड़ी, ईटकी, लापुंग और कांके में 19 मई को वोटिंग होगी। कुल 1013 मतदान केन्द्रों में 3 लाख 94 हजार 214 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर में उपायुक्त ने ब्रीफिंग के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव आयोग के सभी गाइडलाइंस का पूरी तरह अनुपालन करते हुए ससमय मतदान प्रारंभ कराने की बात कही।
उन्होंने कहा कि मतदान से पहले मतपत्रों की गिनती अवश्य कर लें। सभी मतपेटियां पूरी तरह से खाली हैं, प्रत्याशियों के एजेंट के सामने आश्वस्त हो लें और इस संबंध में उनके हस्ताक्षर के बाद मतदान प्रारंभ करायें।
उपायुक्त ने मतदाताओं एवं आमजनों से एक बार फिर से अपील की है कि निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों का सहयोग करें, ताकि निष्पक्ष निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जा सके।
एसएसपी सुरेंद्र झा ने ब्रीफिंग के दौरान चुनाव कार्य में किसी तरह की असुविधा/समस्याएं तथा असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों की सूचना पर पदाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि शांति पूर्ण मतदान के लिए क्यूआरटी की व्यवस्था की गयी है। किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत जानकारी दें।
मतदान से संबंधित आंकड़े
– कुल मतदान केंद्र – 1013
– कुल मतदान भवनों की संख्या – 609
– कुल मतदाता – 3,94,214 (तीन लाख चौरानवे हज़ार दो सौ चौदह)
– मतदानकर्मी – 4052
– सुरक्षाकर्मी – 7706
-क्लस्टर की संख्या – 66
– कुल नामांकन – 2243
-कुल अस्वीकृत नामांकन – 89
– कुल नाम वापस – 66
– कुल निर्विरोध निर्वाचित – 649
– मुखिया प्रत्याशी की संख्या – 411 (82)
– वार्ड सदस्य प्रत्याशी की संख्या – 706 (311)
– पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी की संख्या – 263 (78)
– जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी की संख्या – 59 (9)
– कुल निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या – 1438