झारखंड

पंचायत चुनाव : कोडरमा में जिला परिषद के पांच सीटों के परिणाम घोषित

जिला परिषद प्रत्याशी के रूप में नीतू यादव निर्वाचित हुईं

कोडरमा: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की वोटों की गिनती जारी है। चतुर्थ चरण में अब तक कोडरमा जिले के पांच जिला परिषद सीट के परिणाम घोषित हुए हैं।

घोषित नतीजों में महेंद्र प्रसाद यादव, निर्मला देवी, नीतू यादव और महादेव राम ने बाजी मारी है।

कोडरमा  भाग पांच से महेंद्र प्रसाद यादव (Mahendra Prasad Yadav) ने महज 38 वोटों से जीत हासिल की। यहां महेंद्र प्रसाद यादव को 3904, संतोष कुमार को 3866 और मोहम्मद मजाहीर को 2765 वोट मिले।

हालांकि, दूसरे नंबर पर रह संतोष कुमार ने लिखित रूप से आवेदन देकर रिकाउंटिंग (Recounting) की मांग की।

भाग छह से जिला परिषद प्रत्याशी के रूप में नीतू यादव निर्वाचित हुईं। नीतू यादव को 7878, पूजा कुमारी को 6571 और अमृता सिंह को 4176 वोट मिले।

कोडरमा जिले से अब दो जिला परिषद सीट के परिणाम आने बाकी

भाग आठ (जयनगर) से जिला परिषद की निवर्तमान उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की।

उन्होंने भाजपा (BJP) के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव को पांच हजार से अधिक वोटों से हराया। निर्मला देवी को 11338, सुरेश यादव को 4601 और आयुब खान को 2211 वोट मिले।

जयनगर के एक और जिला परिषद सीट से प्रीति कुमारी निर्वाचित घोषित हुई। बुधवार की सुबह घोषित परिणाम के अनुसार प्रीति कुमारी को 5349, शगुफ़्ता प्रवीण को 5144 और प्रिया सिंह को 4161 मत मिले। कोडरमा जिले से अब दो जिला परिषद सीट के परिणाम आने बाकी हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker