रांची: सुखदेव नगर थाना (Sukhdev Nagar Police Station) क्षेत्र स्थित मधुकम इलाके से सोमवार को एक बम बरामद (Bomb Recovered) किया गया है।
बम मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। जानकारी मिलने के बाद सुखदेव नगर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात कर रही है।
थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया बम कि वजह
सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि Police इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि किस वजह से बम रखा हुआ था। इस घटना में किन लोगों की संलिप्तता है, इसकी जानकारी भी अब तक Police को नहीं मिल पाई है।