बोकारो: अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रविवार को पेंक-नारायणपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काछो पंचायत के बड़की नदी झाड़ी पहाड़ी (धोबीघाट) में छापेमारी कर अवैध कोयला जब्त किया । संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई ।
थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने अवैध कोयला कारोबार पर लगाम कसने की बात कही है ।
थाना क्षेत्र के काछो पंचायत स्थित धोबीघाट के झाड़ी पहाड़ी में रविवार को गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की ,
छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धोबीघाट के पहाड़ी स्थित झाड़ी स्थल पर अवैध कोयले को स्टॉक कर कारोबार करने की तैयारी किया जा रहा है , जिससे छापेमारी कर लगभग 25 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है ।
साथ ही अवैध डीपू संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है । थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कोयला कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा , जब्त कोयले को ट्रैक्टर के माध्यम से पेंक-नारायणपुर थाना लाया गया ।