कंट्रोल रूम पहुंची रामगढ़ DC माधवी मिश्रा, वोटिंग परसेंटेज का लिया जायजा

Central Desk
1 Min Read

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण में रामगढ़ जिले के तीन प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है।

पहले एक घंटे के मतदान के बाद डीसी माधवी मिश्रा कंट्रोल रूम पहुंची। यहां उन्होंने वोटिंग परसेंटेज को लेकर मतदान केंद्रों से आए डाटा का जायजा लिया।

इस दौरान डीसी ने जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

सभी को निर्धारित प्रारूप के अनुसार सेक्टर दण्डाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों से जानकारियां संलग्न करने का निर्देश दिया।

डीसी ने सभी कर्मियों को कार्यों को गंभीरता से करते हुए किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना प्राप्त होने पर त्वरित जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देने एवं वरीय पदाधिकारियों को त्वरित मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर जिला नियंत्रण कक्ष सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सीमा आईन्द, कार्यपालक दण्डाधिकारी हरिनाथ महतो, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article