रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ ) से जिले के सभी स्कूलों में चलने वाल बसों की जांच कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त छवि रंजन ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूलों बसों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिये गये हैं। सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।
इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा सभी स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि लालपुर में गैराज में खड़ी स्कूली बस में आग लगने के बाद जिला प्रशासन सख्ती अपना रहा है।
इसी को लेकर डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने बीते 21 अप्रैल को सहजांनद चौक पर स्कूली वाहनों की जांच की थी।
इस दौरान डीटीओ ने 48 स्कूली वाहनों की जांच की थी, जिसमें 23 वाहन को सुरक्षा मानक पूरा नहीं करते हुए पाया गया था।