रांची: सदर थाना क्षेत्र स्थित सरना टोली में रविवार को नगर निगम की गाड़ी ने एक बच्चे को कुचल दिया।
इससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृत बच्चे की शिनाख्त छोटे ठाकुर के पुत्र ऋषभ कुमार (2) के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि नगर निगम की गाड़ी काफी स्पीड में जा रही थी। इसी क्रम में यह हादसा हुआ। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मौके पर पहुंचे डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने दुर्घटना के शिकार परिजनों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और निगम से मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया।