रांची पुलिस ने वाहन लूटकांड मामले में चार को किया गिरफ्तार, बोलेरो पिकअप और सिल्वर रंग की कार बरामद

0
28
Advertisement

रांची: रांची के बीआईटी मेसरा (BIT Mesra) ओपी पुलिस ने वाहन लूटकांड मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में खेलगांव थाना के लालगंज निवासी मृत्युंजय सिंह उर्फ पप्पु सिंह, बयास सिंह और बिहार के बक्सर के मोरार थाना निवासी सुधीर सिंह, अंतु कुमार शामिल है।

इनके पास से लूटी गयी बोलेरो पिकअप (बीआर 26 एच3625 ) और घटना में प्रयुक्त सिल्वर रंग कार (जेएच 09एल9089) बरामद किया है।

श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया

सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि बीते 24 अप्रैल की रात मेसरा ओपी क्षेत्र के नेवरी रिंग रोड ओवरब्रिज के पास से एक बोलेरो पिकअप को सिल्वर रंग की कार में सवार चार अपराधियों ओवर टेक कर रोक कर पिकअप चालक रामदास को कुछ दूर सुनसान रास्ता में ले जाकर छोड देने को लेकर एफआइआर दर्ज कराया गया था।

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर लूटी गयी बोलेरो पिकअप और घटना में इस्तेमाल की गयी कार को बरामद किया। साथ ही मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया।