रांची पुलिस ने दो मंदिरों में हुई चोरी का किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार

0
23
Advertisement

रांची: कांके थाना पुलिस ने दो मंदिरों (Temples) में हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपित मनोज प्रमाणिक को गिरफ्तार किया है।

वह कांके थाना क्षेत्र के होचर गांव का रहने वाला है। इसके पास से चोरी की गई पितल का शिवनाग बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को बताया कि चोरी मामले को लेकर कांके निवासी कुंवर साहू ने पुलिस को बताया कि मनोज प्रमाणिक ने इनके घर के बगल में स्थित शिव मंदिर से शिवनाग की चोरी की है।

शिव मंदिर से शिवनाथ की चोरी करने में उसी का हाथ था

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

पूछताछ में उसने बताया कि कांके चौक स्थित महावीर मंदिर की दानपेटी को तोड़कर रुपए की चोरी करने और शिव मंदिर से शिवनाथ की चोरी करने में उसी का हाथ था।