रांची RPF ने रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग को बचाया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) (RPF) ने रांची रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग को बचाया है।

शनिवार को आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम तथा मेरी सहेली टीम के सदस्यों की ओर से रांची रेलवे स्टेशन पर संयुक्त जांच अभियान के दौरान एक नाबालिक लड़की को देखा, जो प्लेटफॉर्म संख्या एक महिला वेटिंग हॉल के सामने डरी सहमी खड़ी थी।

घटना की सूचना चाइल्ड लाइन रांची को दी गई

उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह लोहरदगा के बसरी गांव की रहने वाली है। आगे पूछने पर नाबालिग की ओर से कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।

इसके बाद घटना की सूचना चाइल्ड लाइन रांची को दी गई। सूचना पर चाइल्ड लाइन की कोओडिनेटर अर्चना आइन्द मौके पर पहुंची। इसके बाद आरपीएफ ने नाबालिग को उन्हें सौंप दिया।

आरपीएफ टीम में महिला उपनिरीक्षक सुनीता तिर्की, महिला हेड कांस्टेबल ललिता कुमारी, महिला कांस्टेबल पूनम वर्मा, रेणु देवी, रितु रानी, सविता टुडु सहित अन्य शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article