रांची: रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) ने पीजी सेमेस्टर-4 (PG Semester-4) की होने वाली परीक्षा के लिए नई तारीख ऐलान कर दिया है।
विश्वविद्यालय ने छात्रों की मांग पर बड़ा बदलाव करते हुए छात्रों को राहत दी है। अब थ्योरी पेपर की परीक्षा 20, 22 और 24 जून को होगी।
इससे पहले 14 जून से डिजर्टेशन, प्रोजेक्ट वर्क और प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि ये थ्योरी पेपर की परीक्षा बाद में होती थी।
शिक्षकों को विश्वविद्यालय की ओर से भुगतान किया जाएगा
साथ ही, PG Semester-1 की परीक्षा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 8, 10, 13 और 15 जून को होगी।
बुधवार को कुलपति डॉ कामिनी कुमार की अध्यक्षता में विभागाध्यक्षों और छात्र प्रतिनिधियों की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।
बताते चलें कि परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर बीते दो दिन से विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को उन्होंने विश्वविद्यालय मुख्यालय में तालाबंदी भी की थी।
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पूरी तरह से अधिकृत किया गया है।
इसके अलावा जिन विभागों का सिलेबस पूरा नहीं हुआ है, उन्हें गर्मी छुट्टी में अनुबंध शिक्षकों के सहयोग से अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित कर सिलेबस पूरा कराने का निर्देश दिया गया है।
इसके लिए अनुबंध शिक्षकों को विश्वविद्यालय की ओर से भुगतान किया जाएगा।