खूंटी: अखबारों में तोरपा और कर्रा क्षेत्र में हो रही बालू की तस्करी खबरें छपने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया और अब कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है।
शुक्रवार को तड़के पांच बजे अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद के नेजृत्व में टास्क फोस्ट ने कर्रा, बकसपुर सहित कई क्षेत्रों में छापामारी की और अवैध बालू लदे चार हाइवा और स्टोन चिप्स लदे दो हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया। हाइवा ट्रक (जेएच 02डब्ल्यू 6710) पर करीब 800 घन फीट बालू लदा हुआ था।
वाहन प्रवीण कुमार जयसवाल रांची के नाम से रजिस्टर्ड है। वाहन संख्या जेएच 01डीएस 9763 पर करीब 700 घन फीट बालू लदा हुआ था और यह वाहन निशांत कुमार सिंह सिमडेगा के नाम से रजिस्टर्ड है।
वाहन ( जेएच 02एपी 1703) पर करीब 700 घन फीट बालू लदा हुआ था और यह सुजाता रॉय रांची के नाम से रजिस्टर्ड है।
वाहन मालिक एवं वाहन चालक पर जरियागढ़ और कर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है
वाहन (जेएच05बीपी 1664 )पर करीब 800 घन फीट बालू लदा हुआ था और यह केशव साहू खूंटी के नाम से रजिस्टर्ड है।
वाहन (जेएच 01सीसी 8180) पर करीब 800 घन फिट स्टोन चिप्स लदा हुआ था और यह मोहम्मद मंजर रांची के नाम से रजिस्टर्ड है।
वाहन (जेएच13ई 8062) पर करीब 800 घन फीट स्टोन चिप्स लदा हुआ था और यह वाहन भी मोहम्मद मंजर रांची के नाम से रजिस्टर्ड है।
सभी वाहनों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन )अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21, झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 54(5), झारखंड मिनिरल (प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज )रूल 2017 के नियम 7 एवं 9 तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत सभी वाहन, वाहन मालिक एवं वाहन चालक पर जरियागढ़ और कर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
छापेमारी दल में शामिल अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा जिला खनन पदाधिकारी खूंटी मोहम्मद नदीम शफी, अंचलाधिकारी कर्रा, खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।