दुमका में बन रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल की 9वीं मंजिल से गिरकर सुरक्षाकर्मी की मौत

0
19
Advertisement

दुमका: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित बन रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान नौवीं मंजिल से गिरकर गार्ड (30) के प्रकाश टुडू की मौत हो गई।

मृतक विश्वविद्यालय ओपी थाना क्षेत्र के गोलपुर गांव का रहने वाला था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी भी कई निर्माण कार्य चल रहे हैं।

गार्ड सुबह नौवीं मंजिल (Ninth Floor) पर चल रहे काम को देखने के लिए गया था।

इसकी जांच की जा रही है

बताया जाता है कि इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण नीचे गिर जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

विश्वविद्यालय ओपी प्रभारी सुजीत उरांव (In-charge Sujit Oraon) का कहना है कि प्रकाश छत से गिरा है या किसी ने धक्का दिया है इसकी जांच की जा रही है।