दुमका: राज्य के सभी इंटरमीडिएट (Intermediate) मूल्यांकन केंद्रों पर झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के नेतृत्व में परीक्षकों ने काला बिल्ला लगा मूल्यांकन कार्य सोमवार को किया। काला बिल्ला लगा विरोध प्रदर्शन जैक, रांची के अव्यावहारिक आदेश के विरोध में किया गया।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि जैक द्वारा निर्गत मूल्यांकन निर्देशिका में यह अंकित है कि प्रतिदिन सभी सह परीक्षकों को 70 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करना अनिवार्य है। यह आदेश बिल्कुल अव्यावहारिक है।
बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की
किसी भी परीक्षक द्वारा त्रुटिरहित 70 कॉपियों का मूल्यांकन एक दिन में करना असंभव है। संघ ने जैक सचिव को ज्ञापन सौंप ठहराव भत्ता प्रतिदिन 250 से बढ़ाकर 1000 करने का मांग किया।
मूल्यांकन केंद्रों पर महिलाओं को विशेष सुविधा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, अबाध बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।