झारखंड

रांची पहुंचा लद्दाख में शहीद संदीप का पार्थिव शरीर, राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

शहीद के परिजन भी एयरपोर्ट मौजूद रहे

रांची: लद्दाख में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए हजारीबाग के जवान संदीप (Sandeep) का पार्थिव शरीर रविवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा।

शहीद के शव को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यपाल रमेश बैस और राज्य के परिवहन विभाग के मंत्री चंपई सोरेन के अलावा शहीद के परिजन भी एयरपोर्ट मौजूद रहे।

रविवार सुबह विशेष विमान से शहीद का शव झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा।

यहां राज्यपाल रमेश बैस और राज्य के परिवहन विभाग के मंत्री चंपई सोरेन ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की।

पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संदीप के बलिदान को कभी भूला नहीं जा सकेगा और परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।

सलामी और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद पूरे सम्मान के साथ शहीद का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी में रखकर हजारीबाग रवाना किया गया।

इस दौरान रांची की सड़कों पर भारत माता की जय, शहीद संदीप अमर रहें के नारे गूंजते रहे। हजारीबाग में शहीद जवान संदीप का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हजारीबाग प्रशासन की तरफ से उपायुक्त नैंसी सहाय खुद पूरी व्यवस्था देख रही हैं। संदीप भारतीय थल सेना की सिख रेजिमेंट की 22 बटालियन में तैनात थे।

उनकी मौत की खबर से हजारीबाग शहर के खिरगांव मोहल्ले के इमली कोठी के समीप गडेरी मोहल्ले में शोक की लहर है।

मौके पर संदीप के परिजन और आर्मी के अधिकारियों के साथ एसएसपी और सिटी एसपी भी मौके पर मौजूद रहे।

लद्दाख हादसे में शहीद हो गये थे संदीप कुमार पाल

उल्लेखनीय है कि लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को 26 सैनिकों को ले जा रही एक बस श्योक नदी में गिर गया।

इसमें सेना के सात जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हो गए। शहीद सात जवानों में एक जवान झारखंड का रहने वाला था।

झारखंड के शहीद जवान संदीप कुमार पाल हजारीबाग जिले के खिरगांव गड़ेरिया मोहल्ले का रहने वाला था। संदीप पॉल 2013 में सेना में भर्ती हुआ था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker